पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड का विजय रथ जारी है। एंड्रिस गूस की शानदार पारी की बदौलत टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
मुल्तान द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य को इस्लामाबाद ने महज 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। गूस ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए, जबकि कॉलिन मुनरो ने 28 गेंदों में 45 रन जोड़कर रनचेज को आसान बना दिया।
साहिबजादा फरहान ने भी 13 गेंदों में 22 रन बनाकर पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इस्लामाबाद ने शुरुआती 6 ओवर में ही 69 रन बना लिए थे और वहीं से मैच का पासा पलट गया।
इससे पहले मुल्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन कप्तान रिज़वान (37 गेंदों में 36 रन) लय में नहीं दिखे। उस्मान खान ने जरूर 40 गेंदों में 61 रन की तेज पारी खेली, पर अन्य बल्लेबाज़ों से उन्हें सहयोग नहीं मिला। टीम 168/5 तक ही पहुंच पाई।
इस्लामाबाद के गेंदबाज़ों ने शानदार रणनीति के साथ गेंदबाज़ी की। मोहम्मद नवाज़ ने 1 विकेट लेते हुए सिर्फ 13 रन दिए। गूस ने अंत तक टिके रहकर एक छक्के के साथ मैच का अंत किया और टीम को लगातार पांचवीं जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर:
मुल्तान सुल्तांस 168/5 (उस्मान खान 61, रिज़वान 36; नवाज़ 1/13)
vs
इस्लामाबाद यूनाइटेड 171/3, 17.1 ओवर में (गूस 80*, मुनरो 45; ब्रैसवेल 1/31)
Comments