The Cricket News web logo
👤
ताज़ा खबर मैच पूर्वावलोकन मैच परिणाम घोषणा आँकड़े और विश्लेषण साक्षात्कार

एशेज हार के बाद ECB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड क्रिकेट में होंगे अहम बदलाव

एशेज में करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य की रणनीति पर काम शुरू किया

Cricket

एशेज हार के बाद ECB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड क्रिकेट में होंगे अहम बदलाव

एशेज में करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य की रणनीति पर काम शुरू किया

Share
Tweet
Download Image
एशेज हार के बाद ECB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड क्रिकेट में होंगे अहम बदलाव
x.com

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ में 4-1 से हार के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर ‘गहन समीक्षा’ (Thorough Review) शुरू करने की पुष्टि की है।

रिचर्ड गोल्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इस दौरे से इंग्लैंड क्रिकेट को कई अहम सबक मिले हैं और बोर्ड का पूरा फोकस अब 2027 में एशेज दोबारा जीतने पर है। उन्होंने कहा,
“हम इस दौरे से कई सीख लेंगे और तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पूरे अभियान की गहन समीक्षा पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसमें टूर प्लानिंग, तैयारी, खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन, व्यवहार और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता को शामिल किया जाएगा।”

ECB CEO ने एशेज को लेकर बने उत्साह और उम्मीदों पर खरा न उतर पाने को ‘बेहद निराशाजनक’ बताया। उन्होंने कहा कि इस सीरीज़ की शुरुआत बड़े सपनों और उम्मीदों के साथ हुई थी, लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

हालांकि गोल्ड ने यह भी माना कि सीरीज़ के दौरान कुछ शानदार पल देखने को मिले, खासकर मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की कड़ी मेहनत से मिली जीत। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम पूरे दौरे में सभी परिस्थितियों और मैच के हर चरण में निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रही।


गोल्ड ने आगे कहा,
“ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर निरंतरता दिखाई और अंततः एशेज बरकरार रखने के वे पूरी तरह हकदार थे।”

ECB प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में टीम में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इंग्लैंड की अगली टेस्ट सीरीज़ जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी। इससे पहले टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां वह व्हाइट-बॉल सीरीज़ खेलेगी और इसके बाद भारत व श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।

35 की उम्र में भी कहर: मिचेल स्टार्क बने एशेज के प्लेयर ऑफ द सीरीज़

अपने बयान के अंत में रिचर्ड गोल्ड ने ऑस्ट्रेलिया में टीम का समर्थन करने वाले इंग्लिश फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समर्थकों की निष्ठा और समर्थन बेहद प्रेरणादायक रहा है और बोर्ड भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के जरिए उनके विश्वास को लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

समाचार स्रोत: © The Cricket News
कृपया कोई टिप्पणी लिखें